18 घंटे की देरी से आई स्पेशल ट्रेन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है लेकिन स्पेशल ट्रेनों का बिगड़ा संचालन यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यात्री मजबूरन अधिक किराया चुका कर अपनी मंजिल तक पहुंचने को मजबूर हैं वरना उन्हें कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेनों के बिगड़े संचालन से यात्री बेहाल हैं।
रक्सौल जंक्शन से चलकर दिल्ली को जाने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 18 घंटे 40 मिनट की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची जबकि गोरखपुर जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 17 घंटे 15 मिनट की देरी से चली। ऐसे में ट्रेनों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680
