हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार में स्थित अस्पताल में रेड स्नेक सांप निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसकी वजह से मरीज, चिकित्सकों, तीमारदारों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का है। जब प्रीत विहार में स्थित अस्पताल में एक सांप देख सभी के होश उड़ गए। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा। करीब 7 फीट लंबे सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए। इसके बाद सांप को पकड़कर वनकर्मी भारत, नीतीश और राहुल सिंह ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।