
“एस ए इंटरनेशनल विद्यालय में दीवाली प्रदर्शनी का भव्य आयोजन”
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड बाईपास निकट एस. ए इंटरनेशनल स्कूल में आज दीवाली के उपलक्ष्य में भव्य दीवाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर जयश्रीसिंह तोमर एवं निदेशक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए गए दीपक, मोमबत्तियाँ, तोरण, रंगोली, सजावट सामग्री तथा पर्यावरण अनुकूल सजावटी सामान प्रदर्शित किए।
छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभाओं को देखकर विद्यालय के प्रबंधन एवं समस्त शिक्षक अत्यंत प्रभावित हुए। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वावलंबन, टीमवर्क और पारंपरिक संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं।
पूरे विद्यालय में दीपावली की उत्साहपूर्ण उमंग दिखाई दी।
विद्यालय परिसर को दीपों, रंगोलियों और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव की छटा बिखर गई। विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए बिना पटाखों वाली सुरक्षित और स्वच्छ दीपावली मनाने का आग्रह किया।”
कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया और सभी ने मिलकर मिठाइयाँ बाँटीं। विद्यालय में पूरे दिन उल्लास और खुशियों का माहौल बना रहा।

दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514

























