संपत्ति कर जमा न करने वालों के खिलाफ होगी आरसी जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद कर वसूली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने कई वर्षों से संपत्ति कर जमा न करने वालों की सूची तैयार कर उन्हें आरसी जारी करने का फैसला लिया है। ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद पिलखुवा वसूली प्रमाण पत्र जारी करेगी। अब से पूर्व में भी कई बड़े बकाएदारों को आरसी जारी की जा चुकी है। नगर पालिका ने बड़े बकाएदारों के खिलाफ 26 लाख 20 हजार रुपए के वसूली प्रमाण पत्र जिलाधिकारी को जारी किए हैं।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

