धौलाना विधायक निधि से बनेंगी सड़कें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सभा क्षेत्र में गांव नंदपुर व नंगला छज्जू में सड़क निर्माण कार्य धौलाना विधायक निधि से कराए जाएंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निर्माण प्रक्रिया शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नंगला छज्जू में पिंटू के घर से मुकेश के घर तक खड़ंजा निर्माण, मैन रोड से पप्पे सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण, मैन सड़क से प्रमोद के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा। इसके अतिरिक्त गांव नंदपुर में बिरजू के घर से चमन के घर तक सीसी रोड व नाली का निर्माण कार्य होगा। इन निर्माण कार्योपर विधायक निधि से करीब साढ़े सोलह लाख रुपए खर्च होंगे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

