हापुड़ में हरी सब्जियों के भाव औंधे मुंह गिरे, किसान नुकसान में
हापुड़, सीमन/अशोक सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की भारी आवकें होने से गुरुवार को हरी सब्जियों के भावों में भयंकर मंदी का रुख रहा औऱ भाव औंधे मुंह गिरे। हरी सब्जी उत्पादक किसान भारी नुकसान में है और किसान को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है।
हापुड़ मंडी में गुरुवार को गोभी, टमाटर, गाजर, मटर, पालक, मेथी, हरी मिर्च, खीरा, धनिया की भरपूर आवकें हुई, परंतु आपूर्ति व मांग में भारी अंतर होने के कारण सभी हरी सब्जियों के भाव टूट कर सीजन के निम्न स्तर पर आ गए और किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। डिमांड न होने से गोभी व गाजर, मटर तथा टमाटर के ढेर बिना बिके भी रह गए। मंडी सूत्रों के अनुसार गुरुवार को हापुड़ मंडी में गोभी दो रुपए किलो, गाजर 6-7 रुपए किलो, बढ़िया टमाटर 8 रुपए किलो, हरा धनिया 5 रुपए किलो, मेथी दस रुपए किलो थोक में बिकी। अन्य हरी सब्जियां भी मंदी रही।
हरी सब्जी के दामों में भारी गिरावट की खबर हापुड़ व आस-पास के इलाकों तक पहुंच रही है, जिस वजह से उपभोक्ता सीधे मंडी जाकर सब्जियां खरीद रहा है और दालों के मुकाबले हरी सब्जियों को खाने में प्राथमिकता दे रहा है।
मोना ड्रीम गैलरी से कपड़े खरीदने पर पाएं 50% तक छूट: 9927143205
