राजकीय पशुधन विभाग 126 पशुओं की नीलामी करेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र बाबूगढ़ 126 पशुओं की नीलामी करेगा। यह नीलामी 21 फरवरी-2025 को डेयरी परिसर में 11 बजे सुबह होगी। सूत्रों के अनुसार नीलामी किए जाने वाले पशुओं में 11 हरियाना गाय, 95 हरियाना युवा सांड, 20 हरियाना ओसर है। नीलामी में रखे गए पशुओं की संख्या घट-बढ़ सकती है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
