AlertINJob :– सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक पद पर भर्ती निकली हैं। जाने भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :–
- पद : पशु चिकित्सा अधिकारी में कुल एक पद पर भर्ती
- वेतनमान : पे बैंड -3, 15,600 – 39,100 रुपए + ग्रेड पे 5,400 रुपए (संशोधित: पे मैट्रिक्स का लेवल-10, 56100 – 177500 रुपए)
- ऑफिशियल वेबसाइट : https://www.svpnpa.gov.in/ पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
- नोट : यह विज्ञापन रोजगार समाचार में 05 से 11 की तिथि में प्रकाशन हुआ हैं। इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।
हापुड़: रेलवे रोड पर चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद || 8979755041
