हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव मिलने से तीर्थ नगरी में सनसनी पैदा हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
मामला सोमवार का है जब हापुड़ की तीर्थनगरी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव की शिनाख्त में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही बहादुरगढ़ के आलमनगर में भी एक शव मिला था जिसकी पहचान बुलंदशहर निवासी नवीन के रुप में हुई थी।
अमृत डायग्नोस्टिक के Mega Health Camp में नि:शुल्क परामर्श: 7817982711
