कच्ची शराब का धंधेबाज दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा शराब के धंधेबाजों को विरुद्द चलाए जा रहे अभियान के तहत गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शाकरपुर तिराहे के पास से शराब के एक धंधेबाज को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। शराब के धंधेबाज की पहचान थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव नयागांव इनायतपुर के रुपेश उर्फ रुपेंद्र के रुप में की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शराब के अवैध काम करने वाले कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।