लार की ग्रंथी में हुए दुर्लभ कैंसर का हुआ सफल उपचार
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): सरस्वती इन्सटीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस, अनवरपुर जिला-हापुड़ में दिनांक 22.03.2025 को एक महिला जिसकी आयु 50 वर्ष, जो नाक, कान व गला (ENT) विभाग में परामर्श लेने के लिये आयी थी, जिसको पिछले 04 साल से लार की ग्रन्थि में (Adenoid Cystic Carcinoma) नामक दुर्लभ कैंसर था, जो चमड़ी तक पहुँच गया था।
इससे पूर्व महिला ने सरकारी अस्पताल पूर्वी दिल्ली में भी उक्त कैंसर के बारे परामर्श लिया था, परन्तु वहाँ पर ऑपरेशन की लंबी तारीख मिलने से मरीज का इलाज नही मिला पाया।
महिला SIMS अस्पताल में नाक, कान व गला (ENT) विभाग में आयी, जिसके बाद (ENT) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार एवं Assistant Professor डॉ. जितेन्द्र कुमार की टीम ने मरीज की जॉच उपरान्त सर्जरी करने की सलाह दी।
मरीज को लार की ग्रन्थि का कैंसर था जो चमड़ी तक पहुँच गया था। यह सर्जरी बहुत जटिल थी। इसमें (ENT) विभाग की Team ने कैंसर से ग्रसित चमड़ी को लार की ग्रन्थि सहित निकाला के बाद सर्जरी के घाव को Local Advancement Lap से बंद किया गया। उक्त कैंसर पूरी तरह से चेहरे की नसों से चिपका हुआ था। मरीज का ऑपरेशन Total Conservative Parotidectomy पूरी बेहोशी में 01.04.2025 को SIMS अस्पताल हापुड़ में किया गया।
इस सफल ऑपरेशन पर संस्था के चेयरमैन डॉ० जे० रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० बरखा गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश भाटिया, सीनियर एडवाईजर डा० जे०के० गोयल, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर डा० वाई०सी० गुप्ता द्वारा समस्त (ENT) विभाग की टीम को बधाई दी गयी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
