हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने अपने घर (जनपद गौतमबुद्धनगर) से रास्ता भटक कर थाना क्षेत्र में रोते बिलखते घूम रहे मूकबधिर बच्चे को अथक प्रयास के बाद उसके परिजनों से मिलाया। इस अवसर पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और भूरी-भूरी प्रशंसा की। बालक को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

