VIDEO:हापुड़: गश्त पर निकले अधिकारियों ने किए एक दर्जन से ज्यादा चालान

0
570
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में लॉकडाउन को मज़ाक समझने वालों को पुलिस ने मंगलवार को जमकर सबक सिखाया। नगर में पुलिस व प्रशासन ने गली-मौहल्लों, बाज़ारों में जाकर वाहनों को रोककर पूछताछ की और इस दौरान संतुष्ट जवाब न मिलने पर नकद चालान किए।

हापुड़ एसडीएम सत्य प्रकाश, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय, हापुड़ कोतवाल सोमवीर सिंह, चौकी इंचार्ज मेरठ गेट धारा सिंह, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार शर्मा, आरआई सुनील कुमार पुलिस बल के साथ हापुड़ की सड़कों पर निकले। इस दौरान कार चालकों, बाइक व स्कूटी चालकों को रोकरोक कर पूछताछ की और उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा। पुलिस ने माइक की मदद से बाज़ारों में लोगों को लॉकडाउन की गाइंडलाइंस के प्रति जागरुक किया। पैदल निकलने वालों लोगों से भी पुलिस ने घर से बाहर आने की वजह पूछी।

बता दें कि पुलिस व प्रशासन की टीम ने नगर के गोल मार्किट, सर्राफा बाज़ार, पुराना बाज़ार सहित अलग-अलग इलाकों में गश्त की और एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों के नकद चालान किए। पुलिस ने ज़रुरत पड़ने पर लाठी का भी सहारा लिया।