पुलिस मित्र सेवा ट्रस्ट ने पहचान पत्र वितरण सम्मान समारोह का किया आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस मित्र सेवा ट्रस्ट द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय टीम द्वारा पहचान पत्र वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हापुड़ के अर्जुन नगर दिल्ली रोड पर ट्रस्टके राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश कुमार शर्मा मेरठ मडल अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा का बुके एव पुष्माला पहनाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय पं० आकाश ने हापुड़ टीम को पहचान पत्र काई देकर सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष सचिन गोयल, जिला उपाध्यक्ष पवनजीत सिंघ, जिला सचिव मोहन गर्ग, जिला उपसचिव विजेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी राजेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष 2 एड कुंवरपाल को पद दिया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गौतम वसीम डीआर हारून अरुण शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
