हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से बीती रात मुठभेड़ हो गई। गोकशो ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा मय जिंदा/खोखा कारतूस, एक बाइक, गौकशी करने के उपकरण व पशु को बेहोश करने वाला इंजेक्शन बरामद किया है।प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम नासिर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ (घायल) व इश्तेकार पुत्र अल्लामेहर निवासी सालेपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ बताया है। गिरफ्तार बदमाशों ने दिनांक 02/03.06.2025 की रात्रि को ग्राम सालेपुर कोटला के जंगल में गौकशी करना स्वीकार किया है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस रविवार की रात बृजनाथपुर शुगर मिल के पास चैकिंग कर रही थी। तभी कोटला की ओर से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिन्होंने पुलिस को देखकर बाइक मोड ली और कोटला कच्चे रास्ते की ओर भागे। पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और नासिर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल नासिर और इश्तेकार को गिरफ्तार कर लिया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

