भाविप सृजन परिवार ने डॉ. लाल पैथ लैब के सहयोग से लगाया रक्त जांच शिविर

0
26








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाविप सृजन परिवार हापुड़ के द्वारा रविवार, दिनांक 15 जून 2025 सुबह 8.00 बजे से 10.00 बजे तक डॉ लाल पैथ लेब हापुड़ पर एक रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 लोगों ने बल्ड-शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच बहुत ही न्यूनतम मूल्य पर करायी l
संस्था आगे भी ऐसे ही कैम्प कराती रहेगी जिससे आमजन लोगों को लाभ मिल सके। लाल पैथोलॉजी की तरफ से सचिन गुप्ता का सहयोग रहा। सचिन गुप्ता का संस्था के सचिन अग्रवाल ने पटका पहनाकर धन्यवाद किया। संस्था से आशीष मित्तल, पंकज कसल, सौरभ अग्रवाल, कपिल बंसल, सचिन अग्रवाल, हेमंत मित्तल, भुवन जैन, पंकज जैन, सचिन गोयल, विपुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता आदि सदस्यों ने कैम्प मे भाग लिया l

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here