मांग पत्ता में भाग्य आजमा रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव फरीदपुर व सिखैडा में मांग पत्ता में भाग्य आजमा रहे 5 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।पांचो जुआरी गांव फरीदपुर के है।पुलिस ने मौके से हजारों रूपए नकद व दो ताश की गड्डी बरामद की है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव फरीदपुर के हरेन्द्र कुमार, हरिशंकर,रविन्द्र, भूपेंद्र व रोहित है।पुलिस ने मौके से 15 सौ रुपए नकद व दो ताश की गड्डी बरामद की है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
