
पिलखुवा: किराने की दुकान में हुई चोरी से हड़कंप
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के किशनगंज रेलवे लाइन के पास स्थित एक किराने की दुकान में चोरों ने दीपावली की रात धावा बोला। दीपावली की रात करीब 1:00 बजे चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने ₹8,000 रुपए की नकदी, सिगरेट, गुटके चुरा लिए। इस दौरान दुकानदार को करीब 9,000 रुपए का नुकसान हो गया जिसने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मनीष कुमार पुत्र किरण पाल निवासी किशनगंज की मोहल्ले में किराने की दुकान है। सोमवार की देर रात किसी समय चोर आए जिन्होंने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी नकदी, सिगरेट आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। अगले दिन पहुंचे दुकानदार को चोरी का पता चला।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी



























