पिलखुवा: हादसे के बाद भागे स्कार्पियो सवार, सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली में बीती रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पर बेलगाम दौड़ती स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार को 400 मीटर तक घसीटा। मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कार में सवार लोग गाड़ी को साइड लगाकर मौके से भाग खड़े हुए।
हादसे के दौरान जॉनी और राहुल निवासी पिलखुवा की दर्दनाक मौत हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी को साइड लगाया और मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/loan-1.jpeg)