संजय गुप्ता व अशोक छारिया टीम ने चंडी मंदिर चुनाव हेतु किया नामांकन

0
328








संजय गुप्ता व अशोक छारिया टीम ने चंडी मंदिर चुनाव हेतु किया नामांकन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर हापुड़ की प्रबंध समिति के लिए 12 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को दो ग्रुपों द्वारा चुनाव अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन पत्र दाखिल किए गए। प्रबंध समिति की ओर से एसएसवी इंटर कालेज हापुड़ के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस चुनाव में 1730 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।

सिद्धपीठ श्री चंडी मंदिर हापुड़ की प्रबंध समिति का चुनाव फतह करने के लिए दो गुट आमने-सामने है। एक पक्ष ने अपने गुट का नाम श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप नाम दिया है, तो दूसरे पक्ष ने श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप नाम दिया है। इस चुनाव में समिति के 6 पदाधिकारी तथा 15 कार्यसमिति सदस्य चुने जाने है। जबकि समिति के विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन तथा सदस्यता के लिए 30 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।

श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप से प्रधान पद के उम्मीदवार संजय गुप्ता (टायर वाले) अपनी टीम के साथ शुक्रवार को चंडी मंदिर पहुंचे और सभी ने अपने-अपने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपे। सेवा ग्रुप से मंत्री पद पर राजीव गर्ग, उप प्रधान पद पर जय प्रकाश वर्मा, आडीटर पद पर गौरव सर्राफ (बिट्ठल), कोषाध्यक्ष पद पर सुनील गर्ग, उपमंत्री पद पर अंकुर कंसल तथा 15 अन्य सदस्य दावेदार है।

श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप से प्रधान पद पर अशोक छारिया, मंत्री पद पर मोहित जैन अचार वाले, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता, उपमंत्री पद पर अमित गोयल, आडीटर पद पर दीपक गर्ग एडवोकेट तथा 15 अन्य सदस्य पद पर दावेदार है। दोनों ग्रुपों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here