
पिलखुवा: टोल पर यातायात बाधित करने के मामले में किसान नेताओं पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा की लेन नंबर-18 को बाधित करने के मामले में किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला दो नवंबर का है जब संगठन के पदाधिकारी शाहनवाज हुसैन अपने 30-35 साथियों के साथ छह गाड़ियों में सवार होकर टोल पहुंचे और लेन नंबर- 18 में धरना शुरू कर दिया। टोल प्रबंधन ने बताया कि धरने की पूर्व सूचना प्रशासन या टोल को नहीं दी गई थी। इस दौरान हापुड़ से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर लगभग 10 मिनट तक रूट बाधित रहा। टोल के प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्र प्रताप सिंह व मैनेजर संदीप यादव को धमकी दी कि उनकी गाड़ियां टोल से फ्री निकाली जाए। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला और शाहनवाज हुसैन समेत सभी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
दिवाली व वेडिंग के लिए “द रेमंड शॉप” से खरीदें “लेने-देने के जोड़े”: 9149331926

























