मार्बल ले जा रही पिकअप दो हिस्सों में बंटी
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास पत्थर ले जा रही एक पिकअप अचानक दो टुकड़ों में बंट गई। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद लोगों की सहायता से पत्थरों को उतार कर अन्य वाहन में लादा गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
मामला मंगलवार का है जब पिकअप में मार्बल लोड होकर गढ़ रोड से हापुड़ में स्थित पुरानी चुंगी जा रहा था। जैसे ही वाहन श्री राम मंदिर से 100 मीटर आगे पहुंचा तो फ्लाईओवर चढ़ने से पहले ही जोरदार आवाज आई। वाहन दो हिस्सों में बंट गया। चालक का केबिन व लोडर केबिन अलग-अलग हो गए। पीछे चार लोग बैठे थे जो बाल-बाल बच गए। सूचना पर एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचा जिसमें मार्बल पत्थर लाद कर गंतव्य की ओर रवाना किया। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
