ट्रांसफार्मर को लोग समझ रहे कूड़ा घर

0
211
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। एक तरफ तो लोग ट्रांसफार्मस में आग लगने से लाइट की सप्लाई न होने से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ नासमझ ट्रांसफार्म में आग लगने का कारण बन रहे हैं। जी हां बात थोड़ी अटपटी सी है लेकिन यह सच्चाई है। हापुड़ में कई लोग इतने समझदार हैं जो कि ट्रांसफार्मर को कूड़ा घर समझकर उसके नीचे कूड़ा रख देते हैं। कुछ तो इतने समझदार हैं कि इस कूड़े के ढेर में आग लगा देते हैं जिससे आग ट्रांसफार्मर में लग जाती है और बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। लोगों की इस नासमझी से बिजली विभाग बेहद परेशान हैं और ट्रांसफार्म बदलने में लगा रहता है। अब जल्द ही नगर पालिका परिषद ऐसे लापरवाही लोगों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सही समय, पाएँ 12.9 लाख में प्लॉट वो भी HPDA approved, . 90% लोन सुविधा, Call 9540030099