हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु शुक्रवार को विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों के संपादन हेतु नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा। जनपद में पंचायत निर्वाचन हेतु 90 सेक्टर, 12 जॉन, 09 आर ओ तथा 102 ए आर ओ के साथ- साथ 14 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त रूप से रूट चार्ट प्लान तैयार करेंगे तथा 1235 मतदेय स्थलों के अनुसार 260 छोटे व बड़े वाहनों की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से कहा कि बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों की भी सूची बनाकर पहले से ही रख ली जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व नजरी नक्शा उनको उपलब्ध करा दिया जाए। चुनाव से संबंधित अधिकारी मतदेय स्थलों का पहले से ही निरीक्षण कर ले तथा जो भी कमियां पाई जाए उनको समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करेंगे। लेखन सामग्री के बैग पहले से ही बना लिए जाएं तथा मत पेटीकाओ की ओईलिंग जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा पूर्व में ही तैयार कर ली जाए ताकि मत पेटियां जाम ना हो। उप जिलाधिकारी गढ़ व धौलाना ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की मतगणना स्थल मंडी में होगा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के एक्शन को निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग स्थानों की विजिट कर ले और आउट प्लान बनाएं। चुनावी प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर लिए जाएं और मतदान प्रक्रिया की एक वीडियो बनाकर प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध करा दें। मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार कर उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर सूची को अंतिम रूप प्रदान करने की कार्रवाई पूर्ण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खंडों में होने वाले सभी चुनावी प्रक्रियाओं को पहले से ही पूर्ण करा लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, समस्त उप जिलाधिकारी , समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Home News Hapur News | हापुड़ न्यूज़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने कसी कमर