हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में ट्रैक्टर और कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान कैंटर चालक की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक इस दौरान घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाया और शव कब्जे में ले लिया। साथ ही जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की सुबह का है जब गांव सपनावत में सपनावत बस स्टैंड के पास कैंटर और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से कैंटर चालक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को भी साइड कराया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264