जाग होने पर बौखलाए चोरों ने परिजनों को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मसौता रेलवे फाटक के समीप एक घर में तीन चोर घुस आए। इसी बीच परिजन जागे तो चोर बौखला गए जिन्होंने परिजनों को पीटा और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिहार के गांव कबीरपार निवासी मुनेश कुमार भारती ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 29 जून की रात बहन कुसुम देवी, भांजा और चाचा पवन भारती घर पर मौजूद थे। तभी तीन अज्ञात चोर चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुए। इसी बीच परिजन की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। चोरों ने परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
