बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के अंतर्गत गांव अहमदपुर नयागांव में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव का 55 वर्षीय लालू सब्जी मंडी में मजदूरी करता था। बतातें हैं कि शनिवार की रात को वह घर नहीं लौटा और रविवार की सुबह लालू का शव गांव के एक मंदिर के निकट पड़ा हुआ मिला। बताते हैं कि लालू ने शनिवार की रात को सब्जी मंडी से लौटते हुए अपने दो साथियों के साथ कुछ खाया पिया था और किसी बात बात को लेकर साथियों से लालू की कुछ कहासुनी हो गई और साथियों ने डंडों से लालू के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया और गायब हो गए। शनिवार की रात को जब लालू घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन की। लालू का शव रविवार की सुबह मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला। शव पर चोट के निशान थे। बताते हैं हमलावरों ने वृद्ध के सिर पर किसी डंडे आदि से प्रहार किया जिस कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मृतक के दो साथियों को हिरासत में लिया है।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288