थर्माकाल फैक्टरी में भीषण आग से भारी नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक थर्माकाल फैक्टरी में शनिवार की देर रात आग लगने से हड़कम्प मच गया और फैक्टरी में कार्यरत मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में थर्माकाल बनाने की एक बड़ी फैक्टरी है जिसमें सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया और फैक्टरी में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग से फैक्टरी के भवन को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंची दमकलों ने बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है समझा जाता है कि शाट सर्किट होने से फैक्टरी में आग लगी है।
पांच चॉकलेट पान के साथ एक FIRE PAAN FREE: 7310000347