VIDEO: थाना समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

0
45
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और डीएम मेधा रूपम ने पिलखुवा थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। एएसपी मुकेश कुमार मिश्रा ने बाबूगढ़ थाने में फरियादियों की फरियाद सुनी।
थाना समाधान दिवस में फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे जहां हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा जिलाधिकारी मेधा रूपम ने पिलखुवा थाने में लोगों की समस्याएं सुन जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान धौलाना एसडीएम दिग्विजय सिंह तथा पिलखुवा क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा भी मौजूद रहे। वहीं हापुड़ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बाबूगढ़ कोतवाली पहुंचकर लोगों की समस्याएं जानी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक सिसोदिया, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे भी मौजूद रहे। वहीं क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने भी फरियादियों की फरियाद सुन संबंधित को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि समस्याओं का निपटारा गुणवत्ता के साथ और जल्द से जल्द किया जाए। फरियादियों को बेवजह चक्कर न काटना पड़े।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here