
पुलिस की नई युक्ति ने ट्रैफिक को जाम से बचाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के शीर्ष अफसर की सूझबूझ और नई प्लान ने ट्रैफिक को जाम होने से बचा लिया और गंगा स्नान से लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन सुचारू रूप से सड़कों पर दौड़ते रहे।
पुलिस का नया प्लान- पुलिस के संज्ञान में यह बात पहले से ही थी कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से लौटना शुरू कर देंगे और यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी। इसके लिए पुलिस ने एक नया प्लान बनाया। पुलिस ने आधी रात से ही गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर-हापुड़ तथा गढ़-बुलंदशहर मार्ग के डिवाइडर पर कदम-कदम पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए जिस वजह से मेला से लौट रहे वाहन अन्य वाहनों को ओवरटेक करके आगे नहीं जा सके और बायी और दौड़ते रहे जिस वजह से वाहनों का जाम सड़क पर दिखाई नहीं दिया।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)

























