नमामि गंगे की टीम ने गढ़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों का आभार जताया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित हुए पौराणिक कार्तिक मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए नमामि गंगे की टीम ने हापुड़ के अधिकारियों का धन्यवाद किया और उनका सम्मान किया। जिलाधिकारी के नाम धन्यवाद पत्र एडीएम संदीप कुमार को सौंपा गया। वहीं टीम ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह का भी आभार जताया।
नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम ने बताया कि पुलिस व प्रशासन के सहयोग से ही मेला सकुशल संपन्न हुआ है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किए गए उचित प्रबंधन व सुरक्षा के इंतजाम के लिए उन्होंने अधिकारियों का सम्मान किया है। ऐतिहासिक मेले का सफल आयोजन करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को नमामि गंगे गंगा की टीम ने सम्मानित कर आभार जताया है। मंगलवार को टीम हापुड़ के कलेक्ट्रेट व एसपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने बधाई व धन्यवाद पत्र देकर अधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर जिला संयोजिका अलका निम, राधेलाल त्यागी, मोनू लाल त्यागी, अरुण निमेष, अतुल त्यागी, सुधाकर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़