तमंचे के साथ दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी हामकिन निवासी ग्राम सिखैडा है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिसको बताया कि उसने यह तमंचा 5 हजाररूपएमें खरीदा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
