हादसे में चार बच्चों समेत पांच की मौत ने परिवार को झकझोर दिया
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर पड़ाव के पास कट पर बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार के पांच लोगों की जिंदगी को निगल लिया जिससे परिवार में मातम छा गया। यह घटना सुन हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे की सूचना पर जनपद हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना हाफिजपुर प्रभारी आशीष पुंडीर, हापुड़ कोतवाली प्रभारी मुनेश प्रताप, देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, डायल 112 तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस भीषण सड़क हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। हर कोई इस घटना को सुनकर बेहद ही स्तब्ध है। हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार तथा एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि एक व्यक्ति चार बच्चों को बाइक पर लेकर हापुड़ आ रहा था कि कट के पास हाफिजपुर क्षेत्र में कैंटर का शिकार हो गया जिसके चलते यह भयानक हादसा हुआ जिसमें सभी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कैंटर को कब्जे में ले लिया।
हापुड़ के मोहल्ला रफीक नगर मजीदपुरा निवासी 36 वर्षीय दानिश अपनी 6 साल की बेटी महिरा, 5 साल की बिटिया समायरा के साथ-साथ 8 वर्षीय माहिम पुत्र वकील खान तथा 8 वर्षीय समर पुत्र सरताज को एक बाइक पर लेकर बुलंदशहर के गुलावठी के मीठेपुर में स्थित स्विमिंगपूल लेकर गया। बताया जाता है कि दानिश ने गुलावठी क्षेत्र में बाग को ठेके पर लिया है। बाग में ही स्विमिंग पूल बना हुआ है। वह बुधवार को सभी बच्चों को लेकर एक ही बाइक से गुलावठी गया था जहां सभी स्विमिंग पूल में नहाने के बाद रात करीब 10:30 बजे वापस हापुड़ लौट रहे थे लेकिन किसे पता था कि एक कैंटर उनकी मौत का कारण बन जाएगा।
हंसते खेलते सभी वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे पर पड़ाव के पास कट के समीप पहुंची तो कैंटर ने मुड़ते समय बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे के दौरान हाइवे पर चीख पुकार मच गई। बच्चे भी बिलखने लगे, सड़क पर खून फैल गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देव नंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। पांचों की मौत की खबर सुनकर आसपास के थानों की फोर्स, जनपद के एडीएम, एएसपी भी मौके पर पहुंचे। जब पांचो की मौत की खबर परिजनों को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आंख के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सभी अस्पताल की ओर दौड़े और दानिश और चार बच्चों की लाश देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके पश्चात शवों को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को पांचों को नम आँखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। आसपास के क्षेत्र के लोग भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल कैंटर चालक फरार है जिसकी तलाश जारी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
