हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दो दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे। हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर यह कार्रवाई की जहां नाबालिकों के हाथों में दो पहिया वाहन देख यातायात पुलिस ने उन्हें रोका और अभिभावकों को मौके पर बुलाया। इसी के साथ बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा। यातायात पुलिस ने कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसा ना करें। इस तरह की लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर बुधवार को नाबालिकों द्वारा चलाए जा रहे दो पहिया वाहनों के खिलाफ अतरपुरा चौराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कई ऐसे वाहन चालक मिले जो की नाबालिक थे जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई और अभिभावकों को चेतावनी भी चेतावनी दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010