बंदरों को भी लगी फोन की लत, बच्चों के हाथ से छीना मोबाइल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अभी तक तो फोन की लत इंसानों को थी लेकिन अब धीरे-धीरे यह फितूर बंदरों पर भी चढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हापुड़ से सामने आया है जहां हापुड़ की कोठी गेट पर स्थित मोहल्ला गोपीपुरा में बच्चे छत पर मोबाइल लेकर बैठे थे। तभी एक बंदर आया और उसने बच्चों के हाथों से फोन छीन लिया। काफी कोशिश की लेकिन बंदर ने फोन नहीं छोड़ा और अपने साथ ले गया।
मामला मंगलवार का है जब हरीश गोयल पुत्र श्रवण कुमार निवासी गोपीपुरा कोठी गेट हापुड़ का मोबाइल उसके बच्चों के पास था। करीब 30 हजार रुपए के मोबाइल को बंदर ने छीन लिया और अपने साथ ले गया। छत पर पहुंचे बंदरों से फोन लेने के लिए लोगों ने उसे काफी लालच दिया लेकिन बंदर फोन लेकर चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन संबंध विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731