मोनाड विवि प्रकरण: 2600 छात्रों ने दी परीक्षा

0
137








मोनाड विवि प्रकरण: 2600 छात्रों ने दी परीक्षा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोनाड यूनिवर्सिटी में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद मंगलवार को वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 2600 छात्रों ने हिस्सा लेकर परीक्षा दी। वीसी मोनाड प्रोफेसर डॉक्टर एम. जावेद ने कहा कि 2600 छात्रों ने परीक्षा दी है। परीक्षा व्यक्तिगत तरीके से कराई गई है। किसी छात्र को असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है। परीक्षा और डिग्री पूरी तरीके से मान्य व वैध होंगी। अव्यवस्था में टीम ने बेहतर कार्य किया है।

दरअसल मोनाड यूनिवर्सिटी में हाल ही में एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्रवाई कर फर्जी डिग्रियों व मार्कशीट बनाने का खुलासा किया था जिसके बाद से छात्र असमंजस में थे जिन्होंने जिलाधिकारी तथा एसटीएफ के अधिकारियों से मुलाकात की तो सभी ने उन्हें परीक्षा देने के लिए कहा। ऐसे में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा में लगभग 2600 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं कराई थी, जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा था। उन सभी को भी परीक्षा दिलाई गई। मौके पर एडमिट कार्ड जारी किए गए और मानकों के अनुसार परीक्षा कराई गई।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here