हापुड़ का बेटा योगेश दिल्ली में डीडीआर नियुक्त

0
195








हापुड़ का बेटा योगेश दिल्ली में डीडीआर नियुक्त
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के एस एस वी इंटर कॉलेज से रिटायर्ड प्रवक्ता स्व.नरेश चन्द अग्रवाल का बेटा 52 वर्षीय योगेश अग्रवाल को दिल्ली शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक (जोन) बनाया गया है।दिल्ली शिक्षा क्षेत्र में उच्च पद पर पहुंचने पर हापुड में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
बता दे कि दिल्ली में कुल 29 पद सर्जित है। मंगलवार को दायित्व संभालने के बाद एस एस वी इंटर कालेज, हापुड़ में पढाई करने वाले दिल्ली सरकार के शिक्षा अधिकारी योगेश ने बताया कि उनके पिता नरेश चंद्र अग्रवाल हापुड के एस एस वी इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य किया है। मध्यम वर्गीय परिवार में जीवन यापन कर कड़ी मेहनत के बल पर सफलता अर्जित की है। शकुंतला देवी माता व पिता के सपनों को सकार करने पर गोर्वान्वित है। वर्तमान में डीडीआर योगेश दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र स्थित शालीमार गांव के सरकारी आवास में परिवार सहित रहते है। करोल बाग स्थित कार्यालय पर पद भार सं‌भालने पर उन्हें बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है। योगेश के बडे भाई दीपक अग्रवाल हापुड जनपद में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here