पुरातन छात्र समागम में शामिल हुए विधायक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):कस्बा सिम्भावली में रविवार को किसान डिग्री कालेज में पुरातन छात्र समागम समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के अतिथि गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया क्षेत्र विकास निधि से बनने वाली सीसी रोड का उद्घाटन किया।यह रोड कालेज के कृषि संकाय से लेकर पुस्तकालय भवन तक बननी है।विधायक ने पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।छात्रो ने कालेज में शिक्षा ग्रहण के दौरान के अनेक संस्मरण सुनाकर कालेज के छात्रो को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने को कहा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
