अवैध रूप से मिट्टी का भराव, राजस्व का नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दोयमी फ्लाईओवर के पास पिछले लंबे समय से मिट्टी का भराव हो रहा है। अवैध रूप से मिट्टी के भराव के कारण राजस्व को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही इसमें काला धन खपाया जा रहा है। दिन-रात डंपर व जेसीबी के माध्यम से अवैध भराव चल रहा है लेकिन जिम्मेदार न जाने क्यों चुप्पी साधे हैं। रेलवे लाइन के पास हो रहे मिट्टी के भराव से कई सवाल उठ रहे हैं। यहां कई डंपरों के माध्यम से मिट्टी का भराव किया जा रहा है। इस प्रकरण में मिट्टी कहां से आ रही है? यह सवाल बना हुआ है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
