भीकनपुरा में चोरी-छिपते शराब बिकते पकड़ी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना पिलखुआ के गांव भीकनपुरा में पुलिस को शराब बिकने की जानकारी मिली थी,तो पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 22 पैकेट बरामद हुए है।आरोपी जसवन्त निवासी भीकनपुरा है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने गांव भीकनपुरा मे चोरी-छिपे शराब बेचना स्वीकार किया हॅ।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
