घर के बाहर से गायब बालक सिकन्द्राबाद में मिला
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना कपूर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घर के बाहर से गायब 6 वर्षीय बालक को जनपद बुलन्दशहर के कस्बा सिकन्दराबाद से बरामद कर परिवार जन को सौप दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक परिवार ने सूचना दी कि घर के बाहर खेल रहा उनका 6 साल का बालक अचानक गायब हो गया है।थाना कपूरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 8 घंटे में बालक को सिकन्दराबाद से बरामद कर परिवार जन को सौप दिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास के बाद 08 घंटो में सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया।परिवार ने पुलिस के प्रति आभार जताया है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
