यूथ कांग्रेस ने लिया संगठन को मजबूत करने का संकल्प

0
33








यूथ कांग्रेस ने लिया संगठन को मजबूत करने का संकल्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):शहर कांग्रेस कमेटी हापुड कार्यालय पर गुरुवार को यूथ कांग्रेस की संगठन सृजन बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने तथा जनाधार बढाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में जिला प्रभारी पुरषोत्तम नागर, पौरुष शर्मा मुनीर खान साहब , मिथुन त्यागी,शहर अध्यक्ष इरफ़ान कुरैशी, राजकुमार जौहरी,रामप्रसाद,मनोज कौशिक,विकाश त्यागी, नरेश भाटी,एजाज अहमद, आकाश त्यागी,दीपक मोघे,सीमा शर्मा,कुलदीप अत्रे,राहत चौधरी,कादिर चौधरी, यशपाल,शहजादा चौधरी,सुशील शास्त्री,गुंजन शर्मा,सुखपाल,विनोद जाटव, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ संगठन सृजन के आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि वे एक जुट रहकर आगामी पंचायत चुनाव व यूपी-2027 चुनाव को फतह करेंगे और सूबे मे सरकार बनाएंगे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here