अधिवक्ता के पिता के निधन पर वकीलों ने रखा मौन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के वकीलों ने अधिवक्ता नीरज राणा के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार को दो मिनट का मौन धारण किया और लंच के बाद समस्त अधिवक्ता संपूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
