ललित त्यागी बने सीए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टैक्स अधिवक्ता राजेंद्र त्यागी के बेटे ललित त्यागी के सीए बनने पर हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल व महासचिव नितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक त्यागी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। टैक्स अधिवक्ताओं ने रविवार को राजेंद्र त्यागी के घर पहुंच कर बेटे ललित त्यागी को शुभकामनाएं प्रदान की। ललित त्यागी गांव उपैड़ा के जगदीश त्यागी के पौत्र है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
