हापुड़: बेकाबू कार ने व्यक्ति को मारी टक्कर, एक की मौत व तीन घायल

0
43








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की किठोर रोड पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पार कर रहा व्यक्ति पास के मकान की छजली पर उछल कर जा गिरा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने इस दौरान सड़क पर जाम लगा दिया जिन्हें पुलिस ने समझाया।

जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब UP37R2196 नंबर की सफेद रंग की वेगनर गाड़ी जैसे ही देहात क्षेत्र की किठोर रोड पर पहुंची तो गाड़ी की रफ्तार इतनी तीव्र थी कि उसने गति संकेतक के बोर्ड को तोड़ दिया। इसके बाद सड़क पार कर रहे 26 वर्षीय शाहजवान पुत्र सावेज निवासी गांव ट्याला को टक्कर मारते हुए गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई। बिजली का खंबा भी इस दौरान टूट गया। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शाहजवान को जब कार ने टक्कर मारी तो वह पास के मकान की छजली पर जा गिरा। आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और गाड़ी में सवार लोगों का हाल जाना। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से चिकित्सकों ने शाहजवान को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

19 वार्षिक कार्तिक पुत्र विकास गुप्ता निवासी शिवपुरी हापुड़, 22 वर्षीय विकास पुत्र मूलचंद निवासी अतरपुरा और कृष्णा निवासी देवलोक कॉलोनी इस दौरान घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। शाहजवान के परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन एकत्र हुए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और हालातों को संभाला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here