हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवीन मंडी स्थल हापुड़ में गुड गल्ला एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर गया। प्रोग्राम में व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और शुभ कामना दी। समारोह में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले तथा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि होली आपसी सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार है। हम सभी को गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान से रखते हुए प्रेम पूर्वक ये पर्व मनाना है यही व्यापारियों की सच्ची पहचान भी है। इस अवसर पर गुड गल्ला एसोसिएशन के वीरेंद्र बिट्टू अमित सिंघल जगदीश प्रधान सुनील जैन मनोज गोयल मोहित कुमार राजीव गर्ग संजय डावर दीपक बंसल अनिल अग्रवाल गुड्डू सहित आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


