हापुड़: स्कूल में नियम विरुद्ध बनें बेसमेंट में बच्चों को पढ़ाने वाले के खिलाफ हो कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राधापुरी में स्थित एक स्कूल में नियमों के विपरीत बने बेसमेंट में कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्रवाई करने की जरूरत है। ज्ञात हो कि दिल्ली में बेसमेंट में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रूप से संचालित बेसमेंटों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन राधापुरी में स्थित स्कूल में बेसमेंट में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर कक्षाओं का संचालन हो रहा है।
प्राधिकरण के अधिकारियों को अवैध रूप से संचालित बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर बेसमेंट में ही कक्षाओं का संचालन हो रहा है। ऐसे में अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करते हुए तुरंत स्कूल व बेसमेंट के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।