हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में प्रोपर्टी के दामों में बूम आता जा रहा है और प्रोपर्टी के भाव रोजाना नया रिकार्ड बना रहे है। हापुड़ में कालेधन के कुबेर प्रोपर्टी में निवेश को बेहतर मानकर धड़ाधड़ निवेश कर रहे है। ताजा मामला हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड का है जहां एकेपी के आस-पास जमीन के दाम चार लाख रुपए गज बताए जा रहे है।
सूत्रों के अनुसार स्वर्ग आश्रम रोड एक दुकान टू साइट रोड की जो 25 गज मे है, का सौदा 95 लाख रुपए गज में हुआ था और दलाल की मार्फत टोकिन मनी का लेन-देन भी हो गया। किसी कारण वश खरीददार के प्रति लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा और लोगों ने टोकिन मनी को वापिस कर दिया। बताते है कि विक्रेता अब पीछे हट गया है, परंतु खरीददार दलालों के मार्फत आफर भेज रहे है और यह सौदा एक करोड़ रुपए से भी अधिक का बोला जा रहा है। यह कालेधन का एक और उदाहरण है।