हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के खैरपुर रोड स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिलखुवा में इंटर डिस्ट्रिक्ट सीको काई कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ एवं सीकाे काई कराटे इंटरनेशनल हापुड़ द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मुखबीर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने इस खेल को आत्मरक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी बताया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह चेयरमैन मॉडर्न इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सौरभ तोमर जिला अध्यक्ष विद्या दर्शन ऑफ यूथ हापुड़
डॉ राजेश तोमर मैनेजर पैरामाउंट पब्लिक स्कूल पवन कुमार मैनेजर ख्याति पब्लिक स्कूल, निशांत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विनय गुप्ता रहे। इस कार्यक्रम का निर्णायक मंडल रोहताश सिंह, कपिल शर्मा, आशु शर्मा, नीरज पाल, नीरज वर्मा, गीतिका और सुदीप पाल निर्णायक मंडल में रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम बालिका एवम बालक वर्ग में यशीका देशवाल, आशीष यादव, काव्य चौधरी, आशीष राणा, क्रिस्टी, यशिका देशवाल, कनिष्क हनी यादव, टीना शर्मा, दिया तोमर, वैष्णवी टोंक, हिमानया सिंह, लावण्या रावत, प्रज्ञा पाल, श्रेया शर्मा, परी शर्मा, दीक्षा सैनी प्रियांशु यादव, श्रॉय, लक्ष्य, अक्षत, आरव चौधरी, संकल्प, अर्चित शर्मा, विक्रम चौधरी, गुरमीत, पुखराज गोयल, भार्गव पाल, चिराग चौधरी, दक्ष चौधरी, तरुण दहिया अपने वर्ग में प्रथम रहे।
द्वितीय वर्ग में चैतन्य कुमार शिवांश सिंघल, भूविक गोयल, गौरांश शर्मा, दीपिका शर्मा, गुनगुन शर्मा, वाणी त्यागी, भव्या, माही गोस्वामी, आरव गर्ग, हर्ष राणा, लकी, गौरांश, श्याम अगम, आरव, कुणाल यादव दीप्ति सैनी, पूर्वी पंडित अपने वर्ग में द्वितीय रहे। विक्की, श्याम, कुणाल, देवांशी, अविरल यादव अपने-अपने वर्ग में तृतीय स्थान पर रहे ।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065