हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और नियम विरुद्ध स्टंट करने के मामले में गाड़ी का 15000 रुपए का चालान कर कार्यवाही की है। साथ ही अन्य को भी चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि सख्ती के बावजूद भी लगातार स्टंट बाजी की जा रही है।
रविवार को हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें गाड़ी में सवार दो लोग गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल कर यात्रा करते हुए दिखाई दिए। रील बनाने का क्रेज़ युवाओं पर दिखा जो नियमों का उल्लंघन करने में ज़रा भी नहीं हिचके। ऐसे में लापरवाहों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181